आईटी मिनिस्टर अजीत पाल के कार्यक्रम में भारत का पहला न्यूज़ चैनल लांच करने वाले पत्रकार अरुण कमल का किया गया सम्मान

आईटी मिनिस्टर अजीत पाल के कार्यक्रम में भारत का पहला न्यूज़ चैनल लांच करने वाले पत्रकार अरुण कमल का किया गया सम्मान

पिछले दिनों उ. प्र. के कानपुर देहात जिले मे कस्बा सिठमरा के छोटेलाल पाल इंटर कालेज मे दूसरी बार निर्वाचित विधायक अजीत पाल का सम्मान समारोह संपन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय पाल महासभा के अध्यक्ष श्री दिनेश पाल ने किया तथा बूथ अध्यक्ष संजय पाल का भी योगदान रहा और इस कार्यक्रम के संचालक थे आशुतोष पाल।

ज्ञात हो कि अजीत पाल इन दिनों माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं,

उल्लेखनीय है कि राज्यमंत्री अजीत पाल के पास विज्ञान सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग उ. प्र. की जिम्मेदारी भी है जिसे वे बखूबी निभा रहे हैं, इस खास मौके पर समाजसेवी कपिल शुक्ला, चंद्रमोहन शर्मा, तथा पाल समाज के लोग एवं बीजेपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या मे उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान यहां पर उपस्थित मुंबई से आए पत्रकार अरुण कुमार कमल ने Information technology के बारे मे IT Field एवं नई तकनीक की जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि अरुण कुमार कमल ने भारत मे सबसे पहले You Tube न्यूज चैनल और OTT की शुरुआत की थी।
कार्यक्रम के आयोजक पाल महासभा के अध्यक्ष दिनेश पाल ने जनता को संबोधित किया और वहां आए हुए लोगों का स्वागत भी किया ।

पूर्व विधायक स्व. मथुरा पाल के पुत्र अजीत पाल के काम को देखते हुए इन दिनों उनके कार्यों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
        Source:press release
-

Comments

Popular posts from this blog

JOSH Foundation observes World Disability Day with Mithibai’s Kshitij and Inventia Healthcare

JOSH Foundation with the Support of Dynacons presents Fitness Fest 2022

Rocking Number''